Dryogender

 बाबासाहब आम्बेडकर

डॉ. बाबासाहब आम्बेडकर के नाम से प्रसिद्ध भीमराव रामजी आम्बेडकर मध्यप्रदेश के महू में 14 अप्रैल 1891 को जन्मे थे। जिसके चलते इस दिन को आम्बेडकर जयंती के तौर पर भारत समेत दुनिया भर में मनाया जाता है। उन्हें भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में भी जाना जाता है। बाबासाहब ही थे जिन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूती (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान की अगुवाई की।

बाबासाहब समानता वाले ऐसे भारत की स्थापना करना चाहते थे, जो ऐतिहासिक रूप से वंचित लोगों के लिए अधिक अवसर प्रदान कर सके। उनके प्रसिद्ध उद्दरणों की बात करें तो कुछ उद्दरण इस प्रकार है-

– शिक्षित बने, संगठित रहे और आंदोलनरत रहे ।
– अगर मुझे लगता है कि संविधान का दुरुपयोग हो रहा है तो मैं इसे जलाने वाला पहला व्यक्ति होगा।
-मन की खेती मानव अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए।
– हमें अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए और अपने अधिकारों के लिए यथासंभव सर्वोत्तम संघर्ष करना चाहिए।